ये ज़िस्म है तो क्या Yeh Jism Hai Toh Kya Lyrics in Hindi – Jism 2

Yeh jism hai toh kya Lyrics in Hindi

ये ज़िस्म है तो क्या
ये रूह का लिबास है
ये दर्द है तो क्या
ये इश्क़ की तलाश है
फ़नाह किया मुझे
ये चाहने की आस ने
तेरा तेरा शिक़स्त ही हुआ

राज़ है क्या तेरी
दिलो जां तबाह किया
सज़ा भी क्या तेरी
वफ़ा को बेवफ़ा किया
वाह रे ज़िन्दगी से यूँ मुझे जुदा किया
कहाँ कहाँ फिरूं मैं ढूंढता
वहाँ जहाँ तू ही मेरा लिबास है
वहाँ जहां तेरी ही बस तलास है
वहाँ जहां तुझी पे ख़तम आस है
वहीं शुरू वहीँ पे दफ़न जान है

ये ज़िस्म है तो क्या
ये रूह का लिबास है
ये दर्द है तो क्या
ये इश्क़ की तलाश है
फ़नाह किया मुझे
ये चाहने की आस ने
तेरा तेरा शिक़स्त ही हुआ

SHARE ON