तेरा रास्ता मैं छोडूं ना Tera Rasta Main Chhodu Na Hindi Lyrics – Chennai Express

Tera Rasta Main Chhodu Na Hindi Lyrics

मेहरबानी नहीं तुम्हारा प्यार माँगा है
तुम्हें मंज़ूर है तभी तो यार माँगा है
गैरों के डर से तेरे शहर से
है कसम रिश्ता तोडूं ना

[तेरा रास्ता मैं छोडूं ना ]x 4

अगर ये है नहीं तो फिर जाने प्यार क्या है
मेरे जीत है तू, किसे परवाह हार क्या है
तेरे रास्ता छोडूं ना
छोडूं ना मैं तेरा रास्ता छोडूं ना

ज़िंदा हूँ लेकिन वो बात नहीं है
हाथों में तेरा जो हाथ नहीं है
इश्क़ का है नाम बड़ा
मैंने है किया काम बड़ा
कर के मगर आधा छोडूं ना
तेरे रुख से ये चेहरा मोडून ना

[तेरा रास्ता मैं छोडूं ना ]x 4

चाहत है मेरी कुसूर नहीं है
दिल जज़्बाती है मजबूर नहीं है
सर ये भले फूट गया
ज़िस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोडूं ना
बांधूं सेहरा कफ़न ओढूं ना

[तेरा रास्ता मैं छोडूं ना ]x 4
छोडूं ना मैं तेरा रास्ता छोडूं ना

तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
हाँ..तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
हो..तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
छोडूं ना मैं तेरा रास्ता छोडूं ना..

SHARE ON