सुपरमैन Main Toh Superman Hindi Lyrics – Tevar

Superman Hindi Lyrics

एक बता दूं आप से
नहीं डरता किसी के बाप से
जा मेरे नाम के बिल फाड़ ले बिल फाड़ ले
अरे जा मेरे नाम के बिल फाड़
जो उखाड़ना उखाड़ ले

मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
ओह मैं तो सुपरमैन
सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन

हाय दे दाना दन देते हैं
सुन के हम नहीं लेते हैं
है कोई तो होगा अपना घर में वो नवाब
खर्चा-पानी मांगे जो, पूरी खातिर करते हैं
खड़े-खड़े छुट्टे कर देते हैं सारे हिसाब

हो सीधी-सादी अपनी आशा
प्रेम प्यार की बोलो भाषा
जान के कोई ना समझे तो करते हैं तमाशा
आया हम मैं परदे फाड़ के फाड़ के हाँ
आया हम मैं परदे फाड़ के
जाऊँगा झंडे गाड़ के

मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
ओ मैं तो सुपरमैन
सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन

SHARE ON