मीठी बोलियाँ Meethi Boliyan Lyrics in Hindi – Kai Po Che
Meethi Boliyan Lyrics in Hindi
कुछ लम्हे थे अलसाए से भरमाये से
फिज़ा में कभी सहमे से
मुस्काते जाना किधर ना जाने
मीठी बोलियाँ सुन लो
आसमानी रंगों की
मीठी बोलियाँ सुन लो
बेज़ुबानी लम्हों की
गिरते संभलते चलते लडखडाये
हाँ मगर ये होंसला ना डगमगाए
अरमानो के पतंग को उड़ायें
उड़ायें..
ये ज़िन्दगी हमें सोहबतों का नशा है
यह सोहबतें यारों की
ये ज़िन्दगी हमें होश की ना तू दया दे
दुआ दे, दुआ दे
मीठी बोलियाँ सुन लो
आसमानी रंगों की
मीठी बोलियाँ सुन लो
बेज़ुबानी लम्हों की
सपनों के पीछे चले
राहों में है यादों का पहरा
सुलगा के (सुलगा के)..
काली सी रात (काली सी रात)
लायेंगे ये उजला सवेरा
उजला सवेरा..
गिरते सँभालते चलते लडखडाये
हां मगर ये हौसला ना डगमगाए
अरमानों की पतंग को उड़ायें
उड़ायें..
ये ज़िन्दगी हमें सोहबतों का नशा है
यह सोहबतें यारों की
ये ज़िन्दगी हमें होश की ना तू दया दे
दुआ दे, दुआ दे
मीठी बोलियाँ सुन लो
आसमानी रंगों की
मीठी बोलियाँ सुन लो
बेज़ुबानी लम्हों की
SHARE ON