मेरे लिए Mere Liye Lyrics in Hindi – Akhil Sachdeva | Broken But Beautiful
Mere Liye Lyrics in Hindi
यूँ तो तेरी महफ़िल में ओ माही
कितनी दफ़ा हम हैं आए
हाँ तू ही है तुझसे ही हुआ है
इश्क़ तुझे ये बताए
यूँ तो तेरी महफ़िल में ओह माही
कितनी दफ़ा हम हैं आये
हाँ तू ही है तुझसे ही हुआ है
इश्क़ तुझे ये बताए
तुझसे ही करू गल्लां दिल दी सच्चियाँ
तेरे ही लिए बांधी डोर आ पक्कियां
छड्डेयां मैं जग सारा छड्डी दुनियाँ
माही तेरी यारियाँ ना होनी कच्चियाँ
मेरे लिए तू है मेरा
मेरे लिए मैं हूँ तेरा हाँ हाँ
मेरे लिए तू है मेरा
मेरे लिए मैं हूँ तेरा हाँ हाँ
मेरे लिए तू है मेरा हाँ हाँ
मेरे लिए मैं हूँ तेरा
ओ हो हो ओ हो हो…
कोई भी ले इम्तेहान चाहे ले ले मेरी जान
जाने अनजाने तू कभी ना छोड़ना
रोक लूँ सांसें भी वक़्त क्या चीज़ है
सामने ही रहना दिल कभी ना तोड़ना
खुदको तुझे सौप के वादा कर लिया
राँझा बनके इश्क़ थोड़ा ज़्यादा कर लिया
होठों से नहीं तेरे दिल से नाता है
हाल जो मेरा पूछ ले मेरा दिन बन जाता है
मेरे लिए तू है मेरा
मेरे लिए मैं हूँ तेरा हाँ हाँ
मेरे लिए तू है मेरा
मेरे लिए मैं हूँ तेरा हाँ हाँ
मेरे लिए तू है मेरा हाँ हाँ
मेरे लिए मैं हूँ तेरा
ओ हो हो ओ हो हो…
SHARE ON