ये क्या हुआ Ye Kya Hua Lyrics in Hindi – Shreya Ghoshal, Dev Negi

Ye Kya Hua Lyrics in Hindi

ये क्या हुआ
कुछ पता ना चला

क्यूँ हादसा बन गया सिलसिला

टुकड़ो में तुम थे
टुकड़ो में मैं भी
टुकड़े बने तो हम बने

ये दिल ज़िन्दगी से
खफ़ा हो चला था
जिसे फिर से जीने के
बहाने तुम बने

तन्हा सफ़र के मुश्किल डगर में
तुम हमसफ़र जो मिल गए
है ज़ख्म सारे सिल गए

बिखरे पड़े थे बेज़ार लम्हे
काँटों के जैसे हर जगह
वो फूल बन के खिल गए

सड़कों पे कितनी शामें गुज़री
वोही रात होते आशियाने तुम बने

ये क्या हुआ
कुछ पता ना चला

SHARE ON