सजन बिन Sajan Bin Hindi Lyrics – Bandish Bandits

Sajan Bin Lyrics in Hindi

तु सब्र का सामान
मैं वाइरल हुयी जुबान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

तु सब्र का सामान
मैं वाइरल हुयी जुबान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

ये मीम से होती बातें
ये विडियो कॉलिंग रातें
हमको देखो हो गया ये क्या

सब अच्छा लग रहा है
ये बच्चा लग रहा है
हम तुम कब तक जियेंगे ये जहान

सेलफिस में लगते प्यारे
पर खुद को खुद से हारे
क्यूँ अपनी लाइफ से खेले
जैसे कोई जानु सोना

सजन बिन आए ना मोहे नींदिया
रैन भर आए रे जागे रतिया
काहे तो मोहे सजन पिया रे
दिखे ये नज़ारे
माने ना अपनी अखियां
सजन बिन आए ना मोहे नींदिया..

हे हे हे..

तू राग सा महान
मैं बीट सी जवान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

तू राग सा महान
मैं बीट सी जवान
फिर भी हम दोनों फस गए यहाँ

एक दूजे के बन जाना
एक दूजे को हँसना
ऐसा हमने कर दिया है क्या

क्या खाना तुमने खाया
सुबह उठके नहाया
ये सब कोई पूछता है क्या

मेरे सपने ना तुम्हारे
खुद के ही हैं इतने सारे
स्टेटस ये कैसे कह दे
बस कन्फ्यूजन ही है यहाँ

सजन बिन आए ना मोहे नींदिया
रैन भर आए रे जागे रतिया
काहे तो मोहे सजन पिया रे
दिखे ये नज़ारे
माने ना अपनी अखियां
सजन बिन आए ना मोहे नींदिया..

SHARE ON