फ़कीरा Fakira Hindi Lyrics – Amit Mishra
Fakira Lyrics in Hindi
मैंने अपना तुझे माना है
तरी रूह को पहचाना है
हर वक़्त ये कहता है दिल
तेरे साथ मुझे जाना है
मैंने अपना तुझे माना है
तरी रूह को पहचाना है
हर वक़्त ये कहता है दिल
तेरे साथ मुझे जाना है
रहने लगा तू ऐसे मुझमें
खिल उठे दिन रात मेरे
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे
साथ अगर तू है तो
दुनिया में सब है यारा
इश्क़ मेरी है ज़ात
इश्क़ ही मज़हब है यारा
साथ अगर तू है तो
दुनिया में सब है यारा
इश्क़ मेरी है ज़ात
इश्क़ ही मज़हब है यारा
तेरे बिना ये जी ना लागे
आ कर थाम ले हाथ मेरे..
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे
टूट के पलकों से ये मोती
ना बिखर जायें
डर लगता है तुझ बिन बे मौत
ना मर जायें
टूट के पलकों से ये मोती
ना बिखर जायें
डर लगता है तुझ बिन बे मौत
ना मर जायें
सुन ले कभी तो दो घड़ी तू
दिल के जज़्बात मेरे
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे
ओ फ़कीरा..
ओ फ़कीरा..
मुझे ले चल साथ तेरे..
SHARE ON