आज रात का सीन Aaj Raat Ka Scene Lyrics in Hindi – Jazbaa
Aaj Raat Ka Scene Lyrics in Hindi
घर हो रही हूँ बोर
तू लगा एल थोड़ा ज़ोर
डिस्को में नाचने का मन करे हार्डकोर
हाँ मैं डैडी को सुला के
अपनी मम्मी को पटा के
आ जाउंगी तुझसे मिलने
ड्रेस मिनी वाली पा के
जानू कुछ भी तू कर
मुझे नहीं रहना घर
बेबी मुझे मेरे घर से उठा ले
मुझे मेरे घर से उठा एल
उठा ले उठा ले
मुझे मेरे घर से उठा ले
जानू, जानू..
जानू आज रात का सीन बना ले
जानू सीन बना ले
जानू आज रात का सीन बना ले
गाड़ी में लगाउँगा तेरे घर के गेट पर
ठीक सवा ग्यारह बजे तू हो ना जइयो लेट पर
टाइम वेस्ट ना करियो मेरा
बेबी मुझको काम बहोत है
एंट्री का कोई चक्कर नहीं
तेरे यार का नाम बहोत है
ड्रेस वही तू डाल लिओ
जो दिलवाई थी बर्थडे पे
पार्टी के बाद बेबी चलेंगे
अपने अड्डे पे
वहां करेंगे फन
तेरी फ्रैन्डें भी बुला लेंगे
तू गाडी में तो बैठ जा बेबी
सीन भी बना लेंगे
आने वाले हैं एग्जाम
बस आज की शाम
अगले वीकेंड में बिजी हूँ
है मुझे कुछ काम
बैठी होके excited
बेबी आज की नाईट
मुझको तू बस क्लब में घुसा दे
मुझको तू बस क्लब में घुसा दे
जानू जानू जानू
आज रात का सीन बना ले जानू
आज रात का सीन बना ले
SHARE ON