लो मान लिया Lo Maan Liya Hindi Lyrics – Raaz Reboot
//= esc_html(get_the_title()) ?>
Lo Maan Liya Hindi Lyrics
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
बस एक दफा मुड़के देखो
ए यार ज़रा हमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
लो मान लिया देखा ही नहीं
तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नहीं
तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बीती ही नहीं
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नहीं
वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
SHARE ON