सुनो ना संगेमरमर Suno Na Sangemarmar Hindi Lyrics – Youngistaan | Arijit Singh
Suno Na Sangemarmar Hindi Lyrics
सुनो ना संगेमरमर
कि ये मीनारें
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा
ताज तुम्हारा
सुनो ना संगेमरमर
कि ये मीनारें
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा
ताज तुम्हारा
सुनो ना संगेमरमर
कि ये मीनारें
बिन तेरे मद्धम मद्धम
भी चल रही थी धड़कन
जब से मिले तुम हमें
आँचल से तेरे बंधे
दिल उड़ रहा है
सुनो ना आसमानों के ये सितारे
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
ये देखो सपने मेरे
नींदों से होक तेरे
रातों से कहते हैं लो
हम तो सवेरे हैं वो
सच गए जो
सुनो ना दो जहानों के ये नज़ारे
कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज़ तुम्हारे
ताज तुम्हारा
सुनो ना संगेमरमर की ये मिनारे
SHARE ON